Var Prapti Mantras

SanskAI

Administrator
Staff member
नवरात्रि के छठे दिन देवी के कात्यायनी स्वरूप की पूजा की जाती है। इनकी उत्पत्ति या प्राकट्य के बारे में वामन और स्कंद पुराण में अलग-अलग बातें बताई गई हैं। मां कात्यायनी देवी दुर्गा का ही छठा रूप है। स्कंद पुराण में कहा गया है कि देवी के कात्यायनी रूप की उत्पत्ति परमेश्वर के नैसर्गिक क्रोध से हुई थी। वहीं वामन पुराण के अनुसार सभी देवताओं ने अपनी ऊर्जा को बाहर निकालकर कात्यायन ऋषि के आश्रम में इकट्ठा किया और कात्यायन ऋषि ने उस शक्तिपूंज को एक देवी का रूप दिया। वैदिक ऋषि के पंडित श्री ऋषिराज तिवारी कात्यायनी मंत्र के महत्व के बारें में विशेष जानकारी बताते हुए।

The Katyayani form of the Goddess is worshiped on the sixth day of Navratri. Vamana and Skanda Purana tell different things about their origin or nature. Mother Katyayani is the sixth form of Goddess Durga. The Skanda Purana states that the Katyayani form of the goddess originated from the natural wrath of God. At the same time, according to Vamana Purana, all the gods took out their energy and gathered it in the ashram of Katyayana Rishi and Katyayan Rishi gave that Shaktipunja the form of a goddess.

चन्द्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहना ।
कात्यायनी शुभं दद्यात् देवी दानवघातिनी ॥

chandrahAsOjjvalakarA shArdUlavaravAhanA |
kAtyAyanI shubhaM dadyAt dEvI dAnavaghAtinI ||

ॐ देवी कात्यायन्यै नमः
OM dEvI kAtyAyanyai namaH
 
Top